घर-घर जाकर पार्टी की कल्याणकारी नीतियों का करें प्रचार: अंकित सिंगला
 

Promote party's welfare policies by going door to door: Ankit Singla
 

सिरसा।

लोकसभा चुनावों को लेकर भाजपा युवा मोर्चा की बैठक एफ ब्लॉक में आयोजित की गई।

बैठक की अध्यक्षता कर्ण दुग्गल ने की। मुख्य वक्ता के रूप जिला के नव नियुक्त प्रभारी अंकित सिंगला भी मौजूद रहे।

इसके अलावा बैठक में प्रदेश सचिव महेंद्र धिंगतानिया व जिला प्रवक्ता महिला युवा मोर्चा एडवोकेट किरण नैन भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

इस अवसर पर अंकित सिंगला ने कहा कि

चुनाव के दौरान प्रदेश अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा द्वारा जिला कार्यकारिणी को जो निर्देश दिए गए हैं,

उसी अनुरूप कार्य करें। सिंगला ने कहा कि लोकसभा चुनावों में कुछ ही दिन बचे हंै, इसलिए सभी कार्यकर्ता जी जान से जुटकर चुनाव प्रचार करें

और पार्टी की नीतियों को घर-घर जाकर लोगों को बताएं। उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों के दौरान डबल इंजन की सरकार ने देश व प्रदेश में जनहित में अनेक

योजनाएं लागू की हैं। इन योजनाओं के जरिए अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक लाभ पहुंचा है।'

उन्होंने कहा कि देश में पिछले 10 वर्षों देश में 24 एम्स स्थापित कर स्वास्थ्य की दिशा में भी अह्म काम इस सरकार ने किया।''

हरियाणा के हर जिले में सरकार ने मेडिकल कॉलेज बनाने की योजना बनाई है और सिरसा में भी मेडिकल कॉलेज बनाने की दिशा में काम चल रहा है और जल्द ही

टैंडर हो जाएगा और यहां भी काम शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश विश्व की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनकर उभरा है और पूरे देश

ही नहीं, बल्कि विश्वभर में भारत देश का डंका बखूबी बजा और आगे भी जोर-शोर से बजता रहेगा। इस मौके पर अनेक पार्टी कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।