हिसार में किसानों का घेरा, सभी रास्ते किए बंद, जाने क्या है वजह

Farmers circle in Hisar, all roads closed, don't know what is the reason
 

Hisar News: मुआवजे की मांग को लेकर हिसार में लघु सचिवालय का घेराव करने पहुंचे किसानों और प्रशासन में टकराव की स्थिति बनी हुई है। सैंकड़ों ट्रैक्टरों के साथ विभिन्न गांवों के किसान हिसार पहुंचे थे लेकिन जगह- जगह बैरिकेडिंग लगाकर पुलिस ने उनका रास्ता रोक दिया है, जिससे आक्रोशित होकर किसानों ने वहीं पर बैठकर सड़क जाम कर दी है।


किसानों को शहर के हिसार बाइपास, राजगढ़ बालसमंद रोड़ पर पुलिस ने रोक लिया है। पुलिस ने इन्हें रोकने के लिए डंपर, रोडवेज बस और बैरिकेड्स लगा दिए हैं। ऐसे में शहर के सभी मुख्य रास्तों पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई है।

पहले सुबह 11 बजे हिसार बाइपास पर किसानों को पुलिस ने रोका तो दोनों पक्षों में गहमागहमी हो गई। किसानों ने बैरिकेड्स तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने बैरिकेड्स के आगे ही रेत और बजरी से भरे डंपर खड़े किए हुए थे, जिसे किसान पार नहीं कर सके।


पुलिस द्वारा रोकने पर किसानों ने वही बीच सड़क पर ट्रैक्टर- ट्राली खड़ी कर प्रशासन और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मुआवजे की मांग की। किसानों द्वारा हाइवे जाम करने पर हिसार- सिरसा हाइवे पर 2 Km लंबा जाम लगा हुआ है।

वहीं दूसरी और राजगढ रोड पर पुलिस किसान ट्रैक्टर लेकर जा रहे थे। इसी दौरान पुलिस कर्मचारी ट्रैक्टर के आगे खड़े हो गए। किसान अब यहां पर ही धरना लगाकर बैठ गए हैं। किसान फसल मुआवजे की मांग कर रहे हैं