किसान आज दोपहर 12 महामाया फ्लाईओवर पर जुटेंगे, करेंगे दिल्ली कूच

Farmers will gather at 12 Mahamaya flyover this afternoon, will march to Delhi
 

किसान अपनी मांगें मनवाने के लिए नोएडा और ग्रेनो अथॉरिटी पर धरना दे रहे हैं। किसानों ने बुधवार को ग्रेनो अथॉरिटी पर महापंचायत की और आज दिल्ली कूच के लिए हुंकार भरी है। किसान आज दोपहर 12 महामाया फ्लाईओवर पर जुटेंगे और यहां से 1 बजे ट्रैक्टरों पर दिल्ली के लिए निकलेंगे। पुलिस की तैयारी किसानों को दिल्ली बॉर्डर की तरफ बढ़ने से रोकने की है। इस क्रम में कई थानों की पुलिस महामाया फ्लाईओवर से चिल्ला, डीएनडी बॉर्डर तक तैनात की जाएगी। ऐसे में नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे पर महामाया से लेकर चिल्ला, डीएनडी टोल तक दोपहर 1 बजे के बाद 3 बजे तक ट्रैफिक फंसना तय है। इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने डायवर्जन प्लान तैयार कर एडवाइजरी जारी कर दी है। पुलिस की कोशिश है कि शाम के पीक आवर से पहले ट्रैफिक सामान्य कर दिया जाए।


धारा-144 भी है प्रभावी-
जिले में कमिश्नरेट की तरफ से गुरुवार के लिए धारा-144 भी लगाई गई है। इसके तहत बगैर अनुमति के कहीं पर भीड़ जुटने या शांतिभंग की आशंका में पुलिस कार्रवाई कर सकती है।


ये है डायवर्ज़न प्लान
-दोपहर करीब 12 बजे से किसान महामाया फ्लाईओवर के पास जुटना शुरू होंगे। इसके बाद एक्सप्रेसवे और दिल्ली जाने वाला ट्रैफिक फंसने लगेगा। यहां पर सेक्टर-94 चरखा गोलचक्कर से होकर बॉटनिकल गार्डन और फिर न्यू अशोक नगर की तरफ से दिल्ली निकला जा सकेगा।
- किसान अगर चिल्ला की तरफ बढ़े तो ट्रैफिक डीएनडी से निकलेगा। अगर डीएनडी की तरफ बढ़े तो चिल्ला बॉर्डर से निकलेगा।

-सेक्टर-1 गोल चक्कर और झुंडपुरा के बीच उद्योग मार्ग पर जाने वाला ट्रैफिक रोका जाएगा। यह ट्रैफिक रजनीगंधा से लेकर सेक्टर-12-22-56 की तरफ से निकलेगा। झुंडरपुरा की तरफ से सेक्टर-1 गोल चक्कर की तरफ आने वाला ट्रैफिक सीधे स्टेडियम चौराहे और फिर वहां से रजनीगंधा होकर निकाला जाएगा।

हरौला के लिए भी पुलिस की तैयारी-
किसान दिल्ली कूच के लिए सिर्फ महामाया पर ही नहीं जुटेंगे। बहुत से किसानों के हरौला बरातघर में जुटने की सूचना है। पुलिस ने यहां के लिए भी तैयारी की हुई है। उद्योग मार्ग पर ट्रैफिक रोक कर किसानों को सेक्टर-1 गोलचक्कर तक रोकने पर पुलिस पूरा जोर लगाएगी।