बेटा बचाओ अभियान के संस्थापक तरूण भाटी को किया सम्मानित
 

Founder of Beta Bachao Abhiyan Tarun Bhati honored
 
 
सिरसा। चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय में फाउंडेशन-डे के अवसर पर बाबा सरसाई नाथ सेवा ट्रस्ट की ओर से आयोजित कार्यक्रम में मानव अधिकार परिषद हरियाणा ट्रस्ट व बेटा बचाओ अभियान के संस्थापक तरूण भाटी को मुख्यातिथि कुलपति प्रो. अजमेर सिंह मलिक द्वारा सम्मानित किया गया। संस्था के प्रधान व चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय के कर्मचारी नेता रविंद्र सैनी ने बताया कि बेटा बचाओ अभियान के संस्थापक तरूण भाटी द्वारा लगातार युवाओं को नशे से बचाने के लिए जागरूक किया जा रहा है। इसके अलावा सार्वजनिक स्थलों, शैक्षणिक संस्थानों पर भी लगातार अभियान चलाकर युवाओं को जागरूक करने के साथ-साथ नशे की गर्त में जा चुके युवाओं का नशा छुड़वाकर समाज की मुख्यधारा में लाया गया। सैनी ने बताया कि सरकार की बेटी बचाओ योजना से प्रभावित होकर तरूण भाटी ने नशे से युवाओं को बचाने के लिए बेटा बचाओ अभियान शुरू किया था, जिसके सार्थक परिणाम भी सामने आए हंै। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डा. राजेश बंसल, प्रो. सुरेश गहलावत, प्रवीन कपूर खजांची, समाजसेवी रणजीत सिंह टक्कर, डा. शैफाली शर्मा, डा. ओम दा लांबा, धर्मवीर, अशोक सैनी, पूर्व प्रधान बजरंग लाल, ट्रांसपोर्ट ऑफिसर अशोक रोज सहित सैकड़ों कर्मचारी व विद्यार्थी उपस्थित थे।