कनीना हादसे के लिए पूरी तरह सरकार व प्रशासन जिम्मेदार : डा. सुशील इंदौरा
Government and administration are completely responsible for Kanina accident: Dr. Sushil Indora
Apr 12, 2024, 13:09 IST
सिरसा। महेंद्रगढ़ जिले के कनीना में बुधवार की सुबह निजी स्कूल की बस पलटने से हुए हादसे में 6 बच्चों की मौत पर पूर्व सांसद व वरिष्ठ कांग्रेस नेता डा. सुशील इंदौरा ने गहरा शोक व्यक्त किया है और भगवान से प्रार्थना की कि पवित्र आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें। वहीं इस हादसे के लिए पूर्व सांसद ने सरकार को जिम्मेदार बताते हुए कटघरे में खड़ा किया है। डा. इंदौरा ने कहा कि छुट्टी के बावजूद भी स्कूल प्रबंधन की ओर से बच्चों को स्कूल में क्यों बुलाया गया? उन्होंने कहा कि सरकार जहां सरकारी स्कूलों को बंद कर निजी स्कूलों को फायदा पहुंचाना चाहती है, वहीं अधिकारी भी सरकार के नक्शे कदम पर चलकर इन निजी स्कूलों की दिल खोलकर मदद कर रहे हैं। पूर्व सांसद ने कहा कि बहुत से ऐसे स्कूल हंै, जो बिना मान्यता के नियमों को ताक पर रखकर चल रहे हंै, जहां भावी भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। इस प्रकार के हादसे सरकार व प्रशासन की लापरवाही की ही देन है, क्योंकि सरकार अगर शिक्षा के प्रति गंभीर होती तो वो निजी स्कूलों को बढ़ावा देने की बजाय सरकारी स्कूलों में बेहतर व्यवस्थाएं करवाती, जिससे कि अभिभावकों को अपने बच्चों को निजी स्कूलों में पढ़ाने पर मजबूर न होना पड़ता। डा. इंदौरा ने कहा कि निजी स्कूलों की मनमानी के कारण जहां अभिभावक आर्थिक रूप से पीडि़त हो रहे हैं , वहीं बच्चों की सुरक्षा की भी कोई गारंटी नहीं है। कब हादसा हो जाए, कुछ नहीं कहा जा सकता। उन्होंने कहा कि समय रहते सरकार व प्रशासन की ओर से इस प्रकार के हादसों को रोकने के लिए कोई कदम नहीं उठाए जाते और जब तक कदम उठाते हंै, तब तक बहुत देर हो चुकी होती है। सीधे तौर पर इस हादसे के लिए सरकार ही जिम्मेदार है।