सरसों की खरीद में सरकार कर रही आनाकानी: झोरड़
 

Government is showing reluctance in purchasing mustard: Jhorad
 
 
रानियां, 3 अप्रैल। झोरड़ खाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद झोरड़ ने कहा कि सरसों में नमी बताकर व सफाई न होने की बात कहकर सरकार सरसों खरीदने में आनाकानी कर रही हैं। उन्होने कहा कि सरकारी एजेंसी के लोग सरसों को दो-दो बार मोटी झार लगा कर किसान की उपज को आधा कर देते हैं। उन्होंने कहा कि किसान को कतार में लगने का कहते हैं जब सुबह से शाम तक नंबर आता है तो सरकार कहती है कि सरसों में नमी है। झोरड़ ने कहा कि उन्होंने प्रदेश की कई मंडियों में दौरा कर सरसों की खरीद का जायजा लिया पर हर जगह पर यही हाल मिला। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने सरसों व गेहूं की खरीद को लेकर तुरंत पुख्ता प्रबंध नहीं किए तो वे किसानों के समर्थन में आंदोलन करने से गुरेज नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि मंडियों में किसानों की अनदेखी हो रही है, साथ ही आढ़तियों का कमीशन कम करके आढ़ती, मुनीम व लेबर का रोजगार छीनने के भी प्रयास किए जा रहे है। सरकार की इस धक्केशाही को लोग किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेंगे। इस अवसर पर उनके साथ खाप के महासचिव सुभाष झोरड़,बचेर के सरपंच साधू राम, पूर्व सरपंच बलदेव झोरड़, अमरचंद ठेकेदार, बणी के पूर्व सरपंच ओमप्रकाश झोरड़, रामकुमार झोरड़, रिछपाल नंबरदार, रायसिंह नंबरदार, इंद्रपाल झोरड़ सहित अनेक लोग मौजूद थे।