Haryana BJP News वेद फुल्लां को सिरसा जिला प्रभारी बनाया
 

Haryana BJP News Ved Fullan made Sirsa district in-charge
 
 
सिरसा। भारतीय जनता पार्टी की ओर से संगठनात्मक नियुक्तियों के तहत फतेहबाद के पूर्व जिलाध्यक्ष वेद फुल्लां को सिरसा जिला का प्रभारी बनाया गया है। जिला मीडिया प्रभारी कपिल सोनी एडवोकेट ने बताया कि पार्टी की ओर से संगठनात्मक नियुक्तियां की जा रही है। उन्होंने कहा कि वेद फुल्लां के फतेहाबाद जिलाध्यक्ष रहते हुए पिछला लोकसभा व विधानसभा चुनाव हुआ था। उनके अनुभव का पार्टी को आगामी लोकसभा व विधानसभा चुनावों में बखूबी फायदा मिलेगा। पूर्व में कैथल जिले के जिला प्रभारी के रूप में भी वेद फुल्लां अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभा चुके हंै। पार्टी के प्रति निष्ठा और समर्पण का भाव देखते हुए आज प्रदेश नेतृत्व ने उन्हें सिरसा जिला प्रभारी की जिम्मेवारी सौंपी है। सिरसा जिले में वेद फुल्लां का अनुभव संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने में काम आएगा।