हरियाणा कैबिनेट की बैठक आज, इन फैसलों पर लग सकती है मुहर
हरियाणा कैबिनेट की अहम बैठक बुलाई गई है. बैठक सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में चंडीगढ़ हरियाणा सचिवालय की चौथी मंजिल पर होगी.
माना जा रहा है कि हरियाणा कैबिनेट की बैठक में कार्मिक समेत कई अहम फैसले हो सकते हैं.
इन फैसलों पर मुहर लगने की उम्मीद है
इस बैठक में हरियाणा सरकार नियमित कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की उम्र 58 साल से बढ़ाकर 60 साल करने के फैसले पर मुहर लगा सकती है. साथ ही राज्य में स्वीकृत पदों के विरुद्ध रखे गए कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने की नीति पर भी मुहर लग सकती है।
इसके अलावा 2 जुलाई को कुरूक्षेत्र में आयोजित पंचायती राज एवं सरपंच सम्मेलन में सीएम नायब सैनी ने सरपंचों को बड़ी राहत देते हुए कई घोषणाएं की हैं. इनमें से एक प्रमुख यह है कि अब सरपंच बिना ई-टेंडरिंग व्यवस्था के 21 लाख रुपये तक के विकास कार्य करा सकेंगे। मुख्यमंत्री की इन घोषणाओं के प्रस्ताव को भी कैबिनेट में मंजूरी मिलने की संभावना है.