भाजपा को लग सकता है बड़ा झटका,खट्टर ने की बीरेंद्र सिंह से मुलाकात , देखिए पूरी खबर 
 

BJP may face a big blow, Khattar met Birendra Singh, see full news
 
 

भाजपा को बड़ा झटका लग सकता है। पूर्व सीएम मनोहर लाल के परिवार से गुरराज खट्टर आज दिल्ली में पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं कोंग्रेस नेता चो. बीरेंद्र सिंह से मिले, इस दौरान पूर्व विधायक बलवान दौलतपुरिया साथ रहे।

सिरसा मे युवा नेता गुरराज खट्टर पुर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर के काफी करीब रहे बताया जा रहा है।

बीरेंद्र सिंह पहले भी गुरराज खट्टर के निवास पर आफिस का मूहूर्त करने आए हुए है और अब चुनाव के समय यह खबर चुनावी माहौल पर भी असर डाल सकती है।