10000 करोड़ शिक्षा फंड इस्तेमाल न करने की बात खट्टर सरकार ने कोर्ट में कबूली
 

हरियाणा AAP वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा ने हरियाणा सरकार पर साधा निशाना 
 
 

खट्टर सरकार ने बेशर्मी की सारी हदें पार की- अनुराग ढांडा 

सरकार शिक्षा और स्कूलों के मामले में बेशर्म हो चुकी है- अनुराग ढांडा 

’10000 करोड़ शिक्षा फंड इस्तेमाल न करने की बात खट्टर सरकार ने कोर्ट में कबूली’

'सरकार के हलफनामे के मुताबिक सरकारी स्कूलों में 8240 कमरों की कमी है' 

टीजीटी और पीजीटी के 28 हजार अध्यापकों की कमी है'

'दिसंबर 2024 तक सरकार केवल 1 हजार कमरों का ही निर्माण कर पाएगी, 

‘दस साल की सरकार के बाद कह रहे हैं कमरे नहीं, टीचर नहीं’

'हरियाणा के बच्चे अच्छी शिक्षा के लिए दर-दर भटक रहे हैं'

'HC भी हरियाणा सरकार पर 5 लाख रुपए का जुर्माना लग चुकी है'