हरियाणा में 5 अधिकारियों की सैलरी रोकी:हाईकोर्ट ने दिया आदेश, इनकी वजह से कर्मचारी का 11 साल प्रमोशन लेट हुआ
हरियाणा
Dec 3, 2024, 16:47 IST
हाईकोर्ट ने दिया
ये 5 अधिकारी, जिनकी सैलरी रोकने के आदेश
इन अधिकारियों में DSE डायरेक्टर जितेंद्र कुमार, DGEE डायरेक्टर आरएस ढिल्लों, यमुनानगर के DEO धर्मेंद्र कुमार, कुरुक्षेत्र के DEO रोहताश वर्मा और हिसार के DEO प्रदीप नरवाल शामिल हैं।
2005 में मिलना था प्रमोशन
शिकायतकर्ता लेक्चरर अनिल यादव ने बताया कि 2007 में उन्होंने लड़ाई शुरू की थी। उनका 2005 में एसएस मास्टर से लेक्चरर की पोस्ट पर प्रमोशन किया जाना था। मगर शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने जानबूझकर
बैनिफिट रोके रखा। इसका नुकसान यह हुआ कि 2005 की जगह 2016 में उनका प्रमोशन हुआ।