Haryana News Sirsa अधिवक्ता जैन के निधन से हुई भारी क्षति--आर पी शर्मा
 

Haryana News Sirsa huge loss due to the death of advocate Jain--RP Sharma
 
 
सिरसा - बार एसोसिएशन के वरिष्ठ अधिवक्ता अभय नंदन जैन के दुखद निधन पर अधिवक्ताओं ने अदालती कार्य न करके जैन परिवार के साथ सहानुभूति जाहिर की। करीब 85 वर्षीय अधिवक्ता जैन लंबे समय से अदालत में प्रैक्टिस करने के साथ साथ अनेक सामाजिक संस्थाओं से जुड़े हुए थे। केवल इतना ही नहीं उन्होंने सदैव अधिवक्ताओं के हितार्थ और उन्हें उचित विमर्श देकर मार्गदर्शन किया। उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता आर पी शर्मा ने कहा कि अभिनंदन जैन के निधन से उन्हें ही नहीं, बल्कि सभी अधिवक्ताओं को झटका लगा है, क्योंकि हम सभी ने एक कुशल मार्गदर्शक और हितैषी खो दिया है। अधिवक्ता शर्मा ने बताया कि बतौर अधिवक्ता अभय नंदन जैन ने   न सिर्फ मुझे ही नहीं बल्कि सभी अधिवक्ताओं को ईमानदारी से वकालत करने का पाठ सिखाया और स्वयं भी न्याय के लिए हर पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए अदालत में भरसक प्रयास करते रहे। अधिवक्ता जैन के निधन से हुई क्षति कभी पूरी न हो सकेगी।