Haryana News सिरसा के बेगू में तेजधार हथियार से युवा लड़के का मर्डर बहन ने माँगा न्याय
परिवार का रो-रोकर बुरा हाल
सिरसा जिला के बेगू गांव में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। जहां युवक की तेज हथियारों से हत्या कर दी।
सिरसा के गांव बेगू में एक लडके की तेजधार हथियारों से हत्या कर दी। मृतक का नाम गोबिंद सिंह है, जिसकी उम्र 22 साल बताई जा रही है। गोबिंद मजदूरी का काम करता था। वहीं परिजनों का कहना है कि उसकी किसी से कोई लड़ाई या रंजिश नहीं थी। फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। मौके पर पहुंचे DSP अजायब सिंह का कहना है कि जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
मृतक युवक गोविंद सिंह के पिता बलविंदर सिंह ने बताया कि वो रात को गोविंद को छोड़कर अपने काम पर चले गए थे और सुबह जब वो वापस आए तो उन्होंने देखा कि गोविंदा की हत्या हो गई है। बलविंदर सिंह ने बताया कि उनके किसी से भी कोई लड़ाई झगड़ा या रंजिश नहीं थी उनका कहना है कि अब पुलिस भी इस मामले की जांच में जुट गई है।