हरियाणा में पुलिस को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, सब इंस्पैक्टर सहित 5 घायल
हरियाणा में पुलिस को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, सब इंस्पैक्टर सहित 5 घायल
हरियाणा में पुलिस से मारपीट का मामला सामने आया है। हमले में एक सब इंस्पैक्टर समेत 5 पुलिस जवानों को चोटें लगी हैं। घटना फरीदाबाद जिले के थाना भूपानी क्षेत्र में हैं। आम्र्स एक्ट के एक मामले में सीआईए पुलिस की टीम आरोपी को पकडऩे गई थी। इस सिलसिले में पुलिस ने शिकायत भी दी है।
पुलिस की ओर से दी गई शिकायत में बताया गया है कि वीरवार को सीआईए सब इंस्पैक्टर पुलिस जवानों के साथ शस्त्र अधिनियम में आरोपी जतिन नाम के शख्स को गिरफ्तार करने गई थी। इस दौरान पुलिस टीम में मुख्य सिपाही संदीप, विकास आशु, जगदीश और मुकेश भी थे। टीम को सूचना मिली थी कि आरोपी गांव भूपानी में हैं।
सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची तो आरोपी एक दुकान पर बैठा था। इसी दौरान छीना झपटी हुई और आरोपी भाग निकला। टीम पीछा करते हुए उसके घर तक पहुंच गई। घर से एक महिला व पुरुष के अलावा अन्य परिजन निकले और पुलिस के साथ मारपीट करने लगे। पुलिस से हुई हाथापाई में 5 पुलिस जवान घायल हुए हैं। बाद में परिजनों ने आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया।