हरियाणवी सॉन्ग: सपना चौधरी ने 'जालिदार घूंघट' में किया डांस, फैंस की धड़कनें बढ़ीं, देखें वीडियो

 

हरियाणवी सॉन्ग: हरियाणवी इंडस्ट्री की जान सपना चौधरी अपने डांस को लेकर हमेशा लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी रहती हैं। आपको बता दें कि वह इंडस्ट्री में इकलौती स्टेज डांस हैं, वैसे वह अब पहले की तरह कुछ खास स्टेज डांस करती नजर नहीं आती हैं। लेकिन आपको बता दें कि उनके नए से लेकर पुराने वीडियो आए दिन वायरल होते रहते हैं

और इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है. सपना चौधरी का एक वीडियो वायरल हो रहा है इस वीडियो में सपना चौधरी पीले रंग का फ्लोरल सूट सलवार पहने हुए नजर आ रही हैं. नहीं, नहीं, आपको बता दें कि इस वीडियो के दौरान वह घूंघट जालीदार नाम के गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं. उनका अंदाज लोगों के बीच छाया हुआ है.

<a href=https://youtube.com/embed/jgAQF72tlgU?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/jgAQF72tlgU/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" title="Sapna Choudhary - Ghunghat Jalidaar (New Haryanvi Song Stage Dance Performance 2023) UG Productions" width="560"> सपना चौधरी का वायरल वीडियो यूजी प्रोडक्शंस नाम के यूट्यूब चैनल ने शेयर किया है और आपको बता दें कि इसे अब तक 31 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इतना ही नहीं आपको बता दें कि उनके वीडियो पर लगातार फैंस भी कमेंट कर उनकी तारीफें करते देखे जा सकते हैं.