हिसार मंडल की आयुक्त गीता भारती ने खेतों में जाकर गिरदावरी के मिसमैच डाटा का किया निरीक्षण

मिसमैच डाटा
 
आयुक्त गीता भारती

हिसार मंडल की आयुक्त गीता भारती ने खेतों में जाकर गिरदावरी के मिसमैच डाटा का किया निरीक्षण  निरीक्षण के दौरान राजस्व अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश


-


सिरसा,

  हिसार मंडल की आयुक्त गीता भारती ने शनिवार को गांव खेड़ी के खेतों में पहुंच कर वहां पर रबी फसल-2024 की गिरदावरी के मिसमैच डाटा का निरीक्षण किया।

 
उन्होंने कहा कि राजस्व, कृषि विभाग के अधिकारी तथा संबंधित विभाग के अधिकारी आपस में समन्वय स्थापित कर कार्य करें ताकि किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े, कोई भी फसल मिसमैच न हो। उन्होंने मिसमैच गिरदावरी की गहनता से जांच पड़ताल की।


आयुक्त ने गांव खेड़ी का कुल रकबा सरसों बिजाई का कुल रकबा तथा गेहूं व अन्य फसलों की गिरदावरी की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि कुल सरसों का एरिया कितना है, मिसमेच कितना एरिया है।


इस अवसर पर एसडीएम राजेंद्र कुमार, तहसीलदार शुभम सहित संबंधित अधिकारी मौजूद थे।