थाना शहर डबवाली पुलिस द्वारा सार्वजनिक जगह पर हुड़दगंबाजी करने के एक पुराने मामले में एक आरोपी को किया काबू
 

Police station Dabwali arrested an accused in an old case of creating ruckus in a public place.
 
 

 डबवाली अप्रैल 14 डबवाली पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार व उप पुलिस अधीक्षक डबवाली श्री जयभगवान के कुशल नेतृत्व में क्षेत्र में वांछित भगौड़ो के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सख्त कार्यवाही करते हुए गोल बाजार चौंकी पुलिस द्वारा सार्वजिनक स्थान पर हुड़दगंबाजी करने के एक पुराने मामले एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है ।

 इस सम्बन्ध में प्रबन्धक अफसर थाना शहर डबवाली उप.नि.शलैन्द्र सिंह ने बताया कि दिनाकं 28.08.2023 को अग्निहोत्री हस्पताल मंङी ङबवाली के पास एक मोटरसाईकिल के पास तीन नोजवान युवक सार्वजनिक स्थान पर आपस मे गुथमगुथी व हुङदंगवाजी कर रहे थे जिससे आमजन व आने जाने वाले राहगिरो को तंग व परेशानी हो रही थी । जिस पर उप नि.रामस्वरुप द्वारा अभियोग दर्ज करके कार्यवाही अमल में लाई गई । दो युवको को मौका से गिरफ्तार किया गया था । एक आरोपी भागने में सफल रहा था जिसे अब काबू किया गया है । आरोपी की पहचान बिट्टु पुत्र कृष्ण कुमार वासी किलीयांवाली के रुप में हुई है ।