Haryana News - सुरजेवाला के सवाल का सरकार ने संसद में दिया ज़बाब, पेट्रोल डीजल पर Texes Duties का आकड़ा
Haryana News
Updated: Nov 28, 2024, 15:12 IST
सुरजेवाला
आज सुरजेवाला के सवाल के जबाब में सरकार ने संसद को बताया 👇
👉 पेट्रोल और डीज़ल के दामों पर Taxes/Cess/ Duties लगाकर सरकार ने पिछले 5 वर्षों में कुल ₹36,58,354 करोड़ कमाये ।
एक बार फ़िर से आंकड़ा पढ़िए 36 लाख करोड़ रुपये से ज़्यादा !!!
👉 मई 2014 से लेकर अब तक क्रूड ऑयल की क़ीमतों में 32% गिरावट आई है। आज का भाव है $73 प्रति बैरल ।
👉 इसके चलते आज की कीमत होनी चाहिए (दिल्ली) -
पेट्रोल - ₹64.44/लीटर
डीज़ल - ₹59.61/लीटर
पर आज का रेट है क्या -
पेट्रोल - ₹ 94.77/लीटर
डीजल - ₹ 87.67/लीटर
🥊 कमरतोड़ महँगाई,