किसानों संगठनों द्वारा 13 फरवरी को दिल्ली कूच के आह्वान के संदर्भ में जिला में 12 व 13 फरवरी को पैट्रोल पंपों पर खुले में तेल बेचने पर रहेगी पाबंधी
 

-इन दिनों ट्रैक्टरों में 10 लीटर से ज्यादा तेल डालने पर भी रहेगी पाबंधी
 
 
सोनीपत, 11 फरवरी।   संयुक्त किसान मोर्चा व अन्य किसान संगठनों द्वारा एमएसपी सहित अन्य मांगों को लेकर 13 फरवरी को दिल्ली कूच करने के आह्वान कि संदर्भ में उपायुक्त डॉ० मनोज कुमार ने लोगों की सुरक्षा व जिला में कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला के सभी पैट्रोल पंपों को आदेश जारी किए है। उन्होंने अपने आदेशों में कहा कि जिला के सभी प्रट्रोल पंपों पर 12 व 13 फरवरी को पैट्रोल व डीजल बोतल, केन, ड्रम आदि खुले में बेचने पर पाबंधी रहेगी। इसके साथ ही इन दिनों में ट्रैक्टरों में 10 लीटर से ज्यादा तेल डालने पर भी पाबंधी लगाई गई है। उन्होंने कहा कि इन आदेशों की सख्ती से पालना की जाए। अगर कोई पैट्रोल पंप इन दिनों तेल को खुले में बेचता पाया गया तो उसके विरूद्घ सख्त कार्यवाही की जाएगी।