ओलावृष्टि और भारी बरसात से फसल में नुकसान की सूचना 6 अप्रैल तक ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल पर करवाएं दर्ज

Information about crop loss due to hailstorm and heavy rain should be registered on the e-damage portal by 6th April.
 
 
फतेहाबाद, 1 अप्रैल। उपायुक्त राहुल नरवाल ने बताया कि जिला के किसान 29 व 30 मार्च को ओलावृष्टि और भारी बरसात से रबी 2024 की फसलों के हुए नुकसान की सूचना ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल पर 6 अप्रैल तक दर्ज करवा सकते हैं। इस संबंध में राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग, हरियाणा के पत्र जारी किया है। उन्होंने बताया कि किसानों की रबी 2024 की फसलों के नुकसान की सूचना के लिए 6 अप्रैल तक ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल खोला गया है। उपायुक्त ने संबंधित एसडीएम व तहसीलदार, उपतहसीलदार तथा राजस्व विभाग के अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों को भी निर्देश दिए है कि वे विभाग द्वारा जारी पत्र में दिए गए निर्देशों की पालना सुनिश्चित करें।