इनेलो ने जेजेपी को दिया बड़ा झटका, महिला पार्षद आनंदी देवी व उनके पोते, युवा जेजेपी नेता सद्धार्थ पारीक शिंटू इनेलो में शामिल

 

इनेलो ने जेजेपी को दिया बड़ा झटका, महिला पार्षद आनंदी देवी व उनके पोते, युवा जेजेपी नेता सद्धार्थ पारीक शिंटू इनेलो में शामिल


-डबवाली शहर में मजबूत हो रही है इनेलो


डबवाली
इनेलो ने डबवाली शहर में जेजेपी को बड़ा झटका दिया है जिससे आदित्य देवीलाल की स्थिति मजबूत हुई है।  स्वतंत्रता सेनानी, पूर्व विधायक स्व. वैध रामदयाल की पुत्रवधु , वार्ड नं 14 से पार्षद आनंदी देवी और उनके पोते जेजेपी के युवा जिला महासचिव सिद्धार्थ पारीक शिंटू ने चौधरी अभय सिंह चौटाला जी की उपस्थिति में जेजेपी छोड़कर इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी में अपनी आस्था व्यक्त कर ली। इस ज्वाइनिंग में पूर्व विधायक डॉ सीताराम ने अहम भूमिका निभाई। इसे इनेलो-बसपा उम्मीदवार आदित्य देवीलाल के पक्ष में बड़ी सफलता माना जा रहा है। स्वतंत्रता सेनानी वैध रामदयाल डबवाली ही नहीं बल्कि पूरे हरियाणा की राजनीति का जाना पहचाना नाम है और उनके परिवार का केवल डबवाली शहर ही नहीं बल्कि पूरी डबवाली विधानसभा में विशेष प्रभाव है। निश्चित तौर पर उ

नके इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी में शामिल होने से पार्टी प्रत्याशी आदित्य देवीलाल को बहुत मजबूती मिलेगी। चौ. अभय सिंह चौटाला ने उनका इनेलो पार्टी में स्वागत किया एवं पूरा मान सम्मान देने का विश्वास दिलाया।
इस मौके पर नगरपरिषद चेयरमैन टेकचंद छाबड़ा, शहरी प्रधान संदीप गर्ग, पार्टी कार्यालय प्रभारी अजनीश केनेडी, वाइस चेयरमैन अमनदीप बंसल, युवा शहरी प्रधान कुलदीपक सहारण, अशोक गुप्ता पूर्व पार्षद, लवली मेहता पूर्व पार्षद, पवन बंसल पूर्व पार्षद उपस्थित रहे।

कांग्रेस को भी दिया झटका, पूर्व पार्षद संजय मिढ़ा इनेलो में शामिल


शहर में इनेलो के पक्ष में ज्वाइनिंग की बाढ़ आ गई है जिससे इनेलो लगातार मजबूत हो रही है। सोमवार को कांग्रेस को उस समय बड़ा झटका लगा जब वार्ड 9 के पूर्व पार्षद संजय मिढ़ा परिवार सहित कांग्रेस छोड़कर इनेलो में शामिल हो गए। इनेलो बसपा के प्रत्याशी आदित्य देवीलाल एवं वरिष्ठ इनेलो नेता संदीप चौधरी ने उन्हें पटके पहनाकर उनका इनेलो में स्वागत किया व उन्हें पार्टी के चुनाव प्रचार में जुट जाने का आह्वान किया।