5 वर्ष से गुमशुदा इरसाद मिला परिवारजनों से , देखिए पूरी खबर 
 

Irsad, missing for 5 years, found his family, see full news
 
 
भाई कन्हैया मानव सेवा ट्रस्ट द्वारा संचालित भाई कन्हैया आश्रम के प्रयासों के चलते एक मानसिक रूप से न ठीक इरसाद आज अपने घर वापिस लोटा । आज परिवारजनों से मिलकर पता चला कि इरसाद लगभग 5 वर्ष पहले का घर  से लापता था | इसे डिंग थाना पुलिस भाई कन्हैया आश्रम, मोरीवाला  में छोड़कर गए । आश्रम के सेवादारों द्वारा इरसाद के घर का पता लगाने के लिए काफी कोशीश की, कुछ दिन पहले जगजीत सिंह इंचार्ज, क्राइम ब्रांच यमुनानगर द्वारा इरसाद से बातचित करके घर का पता ढूंढा व परिवारजनों से संपर्क किया तो पता चला कि इरसाद गाँव गंगामैला, उत्तर दिनाजपुर, वेस्ट बंगाल का रहने वाला है और उसके मामा का नाम मोहमद रजाक जो कि टेगोर गार्डन, पश्चिम दिल्ली का रहने वाला है । पिछले लगभग तीन दिन से इरसाद के परिवारजन लगातार भाई कन्हैया मानव सेवा ट्रस्ट व इरसाद के संपर्क में थे और आज इरसाद को उसके परिवारजन लेने के लिए भाई कन्हैया आश्रम में पहुंचे और उन्होंने इरसाद को सुरक्षित पाकर भाई कन्हैया मानव सेवा ट्रस्ट का तहदिल से आभार व्यक्त किया | इस अवसर पर आश्रम के प्रमुख सेवादार सरदार गुरविंदर सिंह जी, मेघनाथ शर्मा जी, हरदेव सिंह जी, बलराज सिंह बाजवा जी, ऋषिपाल जिंदल जी व अन्य सेवादार सदस्य मौजूद थे ।