द सिरसा स्कूल के ईशान शर्मा ने जीता रजत पदक
 

Ishaan Sharma of The Sirsa School won silver medal
 

सिरसा।

ऐरा हैड क्लब द्वारा हिसार में आयोजित ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में द सिरसा स्कूल के ईशान शर्मा ने अंडर-15 आयु वर्ग में रजत पदक जीतकर स्कूल व जिले का नाम

रोशन किया है।

स्कूल पहुंचने पर स्कूल निदेशिका व प्राचार्या मनीषा गोदारा व स्टाफ सदस्यों द्वारा ईशान शर्मा का भव्य स्वागत किया गया

और रजत पदक जीतने पर बधाई व भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

मनीषा गोदारा ने बताया कि

इस ओपन टूर्नामेंट में प्रदेशभर से विभिन्न आयु वर्गों अंडर-11, 13, 15, व 17 में 200 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि

द सिरसा स्कूल के ईशान शर्मा ने अपनी प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए रजत पदक पर कब्जा किया।

उन्होंने कहा कि सीनियन बैडमिंटन कोच दीपेश ठक्कर के सान्निध्य में ईशान ने बैडमिंटन का प्रशिक्षण लिया

और अपने कोच की मेहनत को जाया नहीं जाने दिया।

मनीषा गोदारा ने बताया कि

ईशान शर्मा को रजत पदक के साथ-साथ 3100 रुपए का नगद पुरस्कार भी दिया गया।

इस मौके पर स्कूल के पीटीआई परमवीर, काजल, कोर्डिनेटर निशा रंगाड़ा सहित स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।