जेजेपी पदाधिकारियों ने चलाया जनसंपर्क अभियान
 

JJP officials launched public relations campaign
 
 
सिरसा। जननायक जनता पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी राजेंद्र कसवां एडवोकेट के नेतृत्व में अन्य पदाधिकारियों ने शनिवार को जिले के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क कर संसदीय चुनावों में लोगों से जेजेपी को सफल बनाने की अपील की। इस जनसंपर्क अभियान में राजेंद्र कसवां एडवोकेट के साथ पूर्व विधायक रमेश खटक, रानियां हलकाध्यक्ष कुलदीप करीवाला, सुखदेव पीरखेड़ा, लक्की चौधरी, सुभाष फुटेला, विनोद ढूकिया, कुलविंद्र सिंह, जगदीश सिंह व प्रशांत खटक आदि मौजूद थे। जेजेपी पदाधिकारियों ने गांव बनसुधार, फतेहपुरिया, खुइयां, नाईवाला आदि गांव पहुंचे और ग्रामीणों से जेजेपी की कल्याणकारी नीतियों से अवगत करवाते हुए पार्टी से जुडऩे का आह्वान किया। जेजेपी पदाधिकारियों ने कहा कि जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला के मार्गदर्शन में पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने समाज के हर वर्ग को लाभान्वित किया है और हरियाणा को सही मायने में देश के सर्वाधिक विकसित राज्यों की श्रेणी में ला खड़ा किया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में विकास की डगर पर चलते रहने के लिए आवश्यक है कि प्रदेशभर में जेजेपी को सफल बनाया जाए। ग्रामीणों ने जेजेपी पदाधिकारियों को पूर्ण समर्थन का भरोसा दिलाया।