शहर में यहां लगा नौकरियों का मेला

शहर
 
नौकरियों का मेला

शहर में यहां लगा नौकरियों का मेला

 शहर के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में जॉब मेले का आयोजन किया गया। जिसमें संस्थान के वर्ग अनुदेशक बुधराम ने बताया कि जॉब मेले में आई.टी.आई. रानियां के 50 छात्र छात्राओं ने भाग लिया। इस जाब मेले में छात्र-छात्राओं का साक्षात्कार लेने के लिए विभिन्न फर्मों को आंमत्रित किया गया था। फर्मो ने छात्र-छात्राओं को पास किया तथा शॉट लिस्ट किया गया। जिसमें से 22 छात्र-छात्राओं का जाब/आपरेटिस के लिए चयन किया गया।  

इस मौके पर संस्थान के वर्ग अनुदेशक बुधराम ने बताया कि रोजगार मेले का उद्देश्य प्रत्येक युवा को रोजगार देना है। ताकि युवा रोजगार की राह पर चलकर राष्ट्र की तरक्की में अपना योगदान दे सके। उन्होंने बताया कि विभाग का उदेश्य है कि प्रदेश भर के आईटीआई पास युवाओं को रोजगार के अवसर दिए जा सकें। अधिक से अधिक बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षित कर उन्हें औद्योगिक इकाइयों में काम करने के लिए तैयार करने का पाठ्यक्रम इसमें आसानी कर सकता है। 

रोजगार मेले में आईटीआई छात्रों को प्राथमिकता दी जाएगी। वर्ग अनुदेशक बुधराम ने बताया कि विभिन्न औद्योगिक इकाइयों में बतौर प्रशिक्षु काम करने का आईटीआई के युवाओं को मौका मिलेगा। युवाओं को स्वरोजगार के लिए भी जागरूक किया जाएगा। वहीं आईटीआई में विभिन्न रोजगार मेले लगाए जाएंगे। जिसमें युवाओं का चयन करके कंपनियों में नौकरी दी जाएगी। इसके अलावा बड़ी-बड़ी औद्योगिक इकाइयों में भी चयनित युवा ज्यादा से ज्यादा प्रशिक्षण पा सकेंगे।