थाना कालांवाली पुलिस ने घर में घुसकर मार पिटाई करने के एक पुराने मामले  मे एक आरोपी को किया काबू
 

Police station Kalanwali arrested an accused in an old case of breaking into the house and beating him.
 
 

 डबवाली अप्रैल 14 पुलिक अधीक्षक डबवाली के निर्देशानुशार तथा उप पुलिस अधीक्षक कालांवाली श्री राजीव कुमार के कुशल नेतृत्व में कालांवाली पुलिस ने घर में घुसकर मार पिटाई करने के एक पुराने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की  है ।

 इस सम्बन्ध में प्रबन्धक अफसर थाना कालांवाली इंस्पैक्टर चान्द सिंह ने बताया कि दिनाकं 17.05.2023 को कृष्ण कुमार पुत्र हरी राम वासी कालांवाली के ब्यान पर आरोपियों द्वारा उसके घर में घुसकर मार पिटाई करने पर अभियोग दर्ज किया गया था । जांच के दौरान एक नामजद आरोपी को गिरफ्तार किया गया है आरोपी की पहचान राजेन्द्रवीर उर्फ दिप्पी पुत्र दर्शन सिंह वासी वार्ड न.6 मण्डी कालांवाली के रुप में हुई है । आरोपी को अदालत में पेश किया जायेगा ।