थाना कालांवाली पुलिस द्वारा चौरी की गुत्थी सुलझाई एक आऱोपी गिरफतार
 

Police station Kalanwali solved the mystery of Chauri and arrested one accused.
 
 

 डबवाली मार्च, 27 पुलिस अधीक्षक डबवाली के दिशानिर्देशानुसार व उप पुलिस अधीक्षक कालांवाली श्री राजीव कुमार के नेतृत्व में चोरी की वारदातो पर अकुश लगाने के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए कालांवाली पुलिस द्वारा चौरी की गुथी सुल्झाने में सफलता हासिल की है । चौरी के मामले में एक आरोपी को काबू करने में सफलता हासील की है ।

 इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी कालांवाली इन्सपैक्टर चान्द सिंह ने बताया कि दिनाकं 21.02.2024 को

खण्ड विकास एंव पचायत अधिकारी , औढा की शिकायत पर गाँव खोखर में खेवट नं0 519 प्लाट नं0 336 मे से नीम का पेड उखाडकर ले जाने पर मामला दर्ज किया गया था । मामले की जांच के दौरान एक आरोपी को गिरफतार किया गया । आरोपी की पहचान छिन्दा सिंह पुत्र बिल्लु सिंह वासी खोखर के रुप में हुई है । आरोपी छिन्दा सिंह को पेश अदालत किया जायेगा तथा मामले में अन्य लोगो को भी शीघ्र काबू किया जायेगा ।