-श्रम मंत्री अनूप धानक ने किया कैंटीन का निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश
 

-भगत सिंह नगर में धानक समाज द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में भी की शिरकत
 
 
हिसार, 04 फरवरी।
श्रम मंत्री अनूप धानक ने रविवार को श्रम विभाग द्वारा अंत्योदय आहार योजना के तहत संचालित हरियाणा भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड कैंटीन का निरीक्षण किया।
उन्होंने निरीक्षण के दौरान कैंटीन में बनाए जा रहे खाने आदि की गहनता से जांच एवं जानकारी ली। श्रम मंत्री अनूप धानक ने कहा कि काफी संख्या में मजदूर काम करने के लिए शहर आते हैं। इन मजदूरों के सामने सबसे बड़ी समस्या भोजन की होती है। मजदूरों की इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए हरियाणा भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा श्रम विभाग के सहयोग से इस कैंटीन को खोला गया था। उन्होंने कहा कि खाना बनाने में किसी प्रकार की कोताही न बरती जाए। कैंटीन में खाना खाने वाले मजदूरों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए। इसके पश्चात श्रम मंत्री अनूप धानक हिसार के भगत सिंह नगर में धानक समाज द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर उपस्थिजन को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार दलित, पिछड़े व वंचित समाज के लिए अंत्योदय की सोच के साथ कार्य कर रही है। अंत्योदय की स्कीम परिवार पहचान पत्र के माध्यम से पात्र नागरिकों को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ देकर लाभाविंत किया जा रहा है। वर्तमान सरकार द्वारा ऑनलाइन सर्विस शुरू करने उपरांत सबसे ज्यादा गरीबों को लाभ पहुंच रहा है, उन्हें घर बैठे ही राशन कार्ड, पेंशन, वजीफा आदि मिल रहे हैं। समाज के नागरिकों द्वारा श्रम मंत्री अनूप धानक को शॉल व स्मृति चिन्ह भेंट करके उन्हें सम्मानित भी किया।
इस अवसर पर जेजेपी के हलकाध्यक्ष अनिल बालकिया, जोगीराम खुंडिया, प्रधान जयपाल सरोहा, बिहारी लाल, एमसी धूपसिंह रोहिला, एडवोकेट अनिल बागड़ी, प्रवीण डाबला, कैप्टन तुला राम, जोगेंद्र सिंह, पृथ्वी सिंह मोरवाल, अतर सिंह सुरलिया, रामफल दुग्गल, रामकुमार फौजी, साधु राम, महेंद्र इंदौरा, प्रीतम सिंह, सतबीर दुग्गल सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।
फोटो संलग्न हैं।