Attacked Manipur News : मणिपुर में मुख्यमंत्री के सुरक्षा काफिले पर हमला, एक घायल , जानिए पूरी जानकारी
Attacked Manipur News: Chief Minister's security convoy attacked in Manipur, one injured
Jun 10, 2024, 14:54 IST
मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के काफिले पर हमला हुआ है। पता चला है कि सीएम के अग्रिम सुरक्षा काफिले पर आज (सोमवार) उग्रवादियों ने कांगपोकपी जिले में घात लगाकर हमला किया है। इस वारदात में एक सुरक्षाकर्मी को गोली लगी है।
बताया जाता है कि ये हमला उस वक्त हुआ जब आज सुबह सीएम का काफिला हिंसा प्रभावित जिला जिरीबाम की ओर जा रहा था। तभी अचानक से उग्रवादियों ने तड़ातड़ गोलियों की बौछार शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जबावी कार्रवाई की। बताया जा रहा है कि मुठभेड़ राष्ट्रीय राजमार्ग 53 के पास कोटलेन गांव में हुआ।