केजरीवाल और आम आदमी पार्टी को लेकर मोदी के रुख में नर्मी
आम आदमी
Apr 2, 2024, 18:07 IST
केजरीवाल
केजरीवाल और आम आदमी पार्टी को लेकर मोदी के रुख में नर्मी
आम आदमी पार्टी और केजरीवाल को लेकर BJP के रुख में नरमी
संजय सिंह को लेकर भी रुख किया नरम
सुप्रीम कोर्ट में संजय सिंह की बेल का विरोध नहीं
सूत्रों के अनुसार, बीजेपी अब मनीष सिसोदिया को बेल का भी नहीं करेगी विरोध
बीजेपी के रुख से केजरीवाल को भी मिल सकती है राहत
शराब घोटाले मामले में तीनों थे ED की पकड़ में
नेताओं में सबसे पहले पकड़े गए थे मनीष सिसोदिया
फिर संजय सिह और हाल मे केजरीवाल
बीजेपी ने तीनों के बारे में अपना रखा था कड़ा रुख
संजय सिंह को मिली राहत से साफ की बीजेपी का रुख पहले जैसा कड़ा नहीं
बीजेपी के रुख को आम जनता में जाना रहा था ज़यादती