अग्निपथ योजना को लेकर Mp दीपेंद्र हुडा की मांग, सेना में चयनित 1.5 लाख युवाओं की तुरंत नियुक्ति की जाए
 

MP Deependra Hooda's demand regarding Agneepath scheme, 1.5 lakh youth selected in the army should be appointed immediately.
 
 
कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने अग्निपथ योजना लागू होने से पहले सेना में चयनित 1.5 लाख युवाओं को तुरंत नियुक्ति दिए जाने की मांग की है।इस मामले को लेकर उन्होंने ने राज्यसभा में शून्य काल के दौरान इस पर चर्चा करने के लिए पत्र लिखा है। दीपेंद्र ने कहा कि सरकार अग्निपथ योजना को तुरंत खत्म कर सेना में नियमित भर्ती शुरू करे। यह योजना न तो देश की सेना के हित में है, न देश के हित में है और न ही देश के युवाओं के हित में है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार बनने पर अग्निवीरों को नियमित सैनिक के तौर पर बदल देंगे और पहले की तरह फौज में नियमित भर्ती शुरू करेंगे। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि रेवाड़ी की वीर भूमि से वन रैंक वन पेंशन का नारा लगाने वाली भाजपा दिल्ली की सत्ता पर बैठते ही नो रैंक, नो पेंशन ले आयी।