मि. सिरसा बॉडी बिल्डिंग एंड मेन फिजिक चैंपियनशिप 11 फरवरी को
Mr. Sirsa Body Building and Main Physique Championship on 11th February
Feb 10, 2024, 15:51 IST
सिरसा। सिरसा बॉडी बिल्डिंग एंड फिजिक्स स्पोट्र्स एसोसिएशन द्वारा मि. सिरसा बॉडी बिल्डिंग एंड मेन फिजिक चैंपियनशिप 11 फरवरी को जेसीडी में आयोजित की जा रही है। एसोसिएशन के महासचिव श्याम बामनियां ने बताया कि हर साल की तरह मि. सिरसा बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप करवाई जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के मुख्यातिथि अर्जुन चौटाला, जबकि विशिष्ट अतिथि के तौर पर शहरी इनेलो प्रधान गंगाराम बजाज और जिला प्रभारी गुरदयाल मेहता शिरकत करेंगे। निर्णायक मंडल की भूमिका सुभाष आर्या नैशनल जज निभाएंगे। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में सिरसा, कालांवाली, डबवाली, रानियां, ऐलनाबाद सहित जिले के सभी प्रतिभागी भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागी को मिस्टर सिरसा-2024 के खिताब से नवाजा जाएगा। इसके अलावा उसे एसोसिएशन की ओर से स्मृति चिन्ह व नगद पुरस्का