NCC स्टाफ डबवाली ने 7 ग्राम चिट्टा ( हिरोईन)सहित एक व्यकित को किया काबू
 

NCC staff Dabwali caught a person with 7 grams of Chitta (Heroine)
 
 
 डबवाली फरवरी 10 पुलिस अधीक्षक डबवाली के दिशा-निर्देशानुसार तथा उप पुलिस अधीक्षक (क्राईम) के कुशल नेतृत्व मे नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए डबवाली की एएनसी स्टाफ ने दौराने गस्त पड़ताल अपराध नशाखोरी के सम्बन्ध में गाँव जगमालवाली से 7 ग्राम चिट्टा ( हिरोईन) के साथ एक व्यकित को काबू करने मे सफलता हासिल कीहै।
 इस सम्बन्ध मे प्रभारी एएनसीस्टाफ डबवाली सहायक सब इन्सपैक्टर सुरेश कुमार ने बताया कि सहायक सब इंस्पैक्टर दलबीर सिंह एएनसी स्टाफ डबवाली अपनी पुलिस पार्टी टीम के साथ गस्त प़डताल अपराध व नशीले पदार्थो की रोकथाम के लिये गाँव जगमालवाली मौजुद थे कि एक नौजवान लङका पैदल पैदल उनकी तरफ आ रहा था। सहायक सब इंस्पैक्टर ने शक की बिनाह पर साथी कर्मचारीयों की सहायता से उसको काबू करके नियमानुसार तालाशी ली तो उसके कब्जा से 7 ग्राम चिट्टा हिरोईन बरामद हुई । पकड़े गये आरोपी की पहचान अमनदीप सिह उर्फ अमना पुत्र मन्द्र सिह वासी गांव जगमाल वाली के रुप में हुई । पकड़े गये युवक के खिलाफ थाना कालांवाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जाँच शुरु कर दी गई है । पकड़े गए आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड लिया जाएगा औऱ रिमांड अवधि के दौरान पूछताछ कर चिट्टा हिरोईनतस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी