जनता अस्पताल सिरसा में नवजात एवं शिशु रोग विशेषज्ञ की सेवाएं नियमित शुरू
 

Services of neonatologist and pediatrician started regularly in Janata Hospital Sirsa.
 
 
सिरसा। वेलफेयर ट्रस्ट सिरसा द्वारा संचालित जनता मेटरनिटी एवं जनरल अस्पताल सिरसा में नवजात एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डा. राधेश्याम शर्मा, एमबीबीएस, डीसीएच (गोल्ड मेडलिस्ट), डीएनबी, एमआईएपी की सेवाएं पुराने भवन के परिसर में प्रारम्भ की गयी हैं। संरक्षक बाबू लाल फुटेला, सचिव प्रमोद कुमार गांधी व प्रशासक राज कुमार कामरा ने प्रबंधक मंडल की असेर से नवनियुक्त चिकित्सक को पुष्पगुच्छ देकर कार्यभार ग्रहण करवाया। इस अवसर पर डा. शर्मा के पिता आचार्य सोमदत शर्मा भी आशीर्वाद देने के लिए विशेष रूप से उपस्थिति थे। प्रशासक ने बताया कि अस्पताल में पूर्व नवजात एवं शिशु रोग विशेषज्ञ के गत दिनों स्वेच्छिक सेवानिवृति लेने के उपरान्त रोगियों के उपचार के लिए नवजात एवं शिशु रोग चिकित्सक की अत्यंत आवश्यकता थी, जिसको देखते हुए डा. राधेश्याम शर्मा की सेवाएं विशेष रूप से शुरू की गयी हैं। उन्होंने बताया कि नवनियुक्त चिकित्सक ने सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज, बीकानेर से एमबीबीएस की उपाधि प्राप्त करने के पश्चात् लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज, मेरठ, उत्तर प्रदेश से डीसीएच किया। डीसीएच कार्यकाल के दौरान इन्हें उत्कृष्ट कार्य के लिए गोल्ड मैडल से भी सम्मानित किया गया। इसके उपरान्त इन्होंने डीएनबी पीडियाट्रिक की उपाधि सन्तोकबा दुर्लभ जी मैमोरियल अस्पताल जयपुर से उत्तीर्ण करके वहीं से एक वर्ष का कार्यानुभव भी प्राप्त किया। डा. शर्मा ने पीबीएम अस्पताल, बीकानेर से 2 वर्ष का अनुभव प्राप्त करने के साथ-साथ नवजात शिशु पुनर्जीवन का कोर्स भी किया है। बच्चों की एलर्जी एवं अस्थमा पर इनके विशेष योगदान का राष्ट्रीय स्तर पर प्रकाशन हो चुका है। डा. शर्मा एलर्जी के लिए स्किन प्रिक टेस्ट भी स्वयं करते हैं। इसके अतिरिक्त बच्चों की गहन चिकित्सा से सम्बंधित प्रक्रियाएं जैसे कि सेन्ट्रल लाइन, ट्रेकिओस्टोमी, फेफड़े से पानी निकालना, वेंटीलेटर इत्यादि में निपुण हैं। डा. शर्मा नर्सरी में प्रीमेच्योर नवजात शिशुओं के स्पेशल उपचार, पीलिये के बच्चे का खून बदलना, दिमागी बीमारियां जैसे मिरगी, दिमागी बुखार, कोमा एवं अन्य गंभीर बीमारियां जैसे डेंगू, निमोनिया, मलेरिया, जहर तथा सभी तरह की एमरजेंसी के उपचार करने में कुशल हैं। इस अवसर पर वेलफेयर ट्रस्ट के प्रधान बृजलाल जिंदल, उप-प्रधान सुमेर चन्द गर्ग, कोषाध्यक्ष रमेश कुमार सुरतिया सहित पूरी प्रबंधक कमेटी ने नवनियुक्त चिकित्सक को शुभकामनाएं देते हुए उनके नए कार्यकाल की उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए विश्वास जताया कि इनकी सेवाओं से सिरसा नगर व आस-पास के मरीज लाभान्वित होंगे। इस अवसर पर चिकित्सा अधीक्षक डा. गुरजिंदर, डा. मोनिका गुप्ता, डा. अंजना नरूला, डा. रक्षित अग्रवाल, डा. सुरेश गुप्ता, डा. विश्वंजय मेहता, डा. जयगोपाल शर्मा, कार्यालय प्रभारी सुधीर सारस्वत, मेट्रन बिंसी सहित अन्य स्टाफ  सदस्य उपस्थित थे।