अब ऐसे लोगों के नहीं कटेंगे राशन कार्ड,हरियाणा में BPL राशन कार्ड वालों की मोज, 
 

 

हरियाणा में बीपीएल कार्ड धारकों के लिए राहत की खबर सामने आई है।

दरअसल पिछले कई दिनों से परिवार पहचान पत्र में लाइट मोटर व्हीकल के कारण राशन कटने के मैसेज आ रहे हैं।

लाइट मोटर व्हीकल में मोटरसाइकिल, कार सहित अन्य आते हैं लेकिन अब क्रीड विभाग की तरफ से इस बारे में स्पष्ट किया गया है।

हरियाणा में बीपीएल कार्ड धारकों के लिए राहत की खबर सामने आई है।

दरअसल पिछले कई दिनों से परिवार पहचान पत्र में लाइट मोटर व्हीकल के कारण राशन कटने के मैसेज आ रहे हैं।

 

 

लाइट मोटर व्हीकल में मोटरसाइकिल, कार सहित अन्य आते हैं लेकिन अब क्रीड विभाग की तरफ से इस बारे में स्पष्ट किया गया है।

क्रीड विभाग की माने तो एलएमवी में केवल चार पहिया वाहन रखने वालों के ही बीपीएल राशन कार्ड काटे जा रहे हैं। इससे लोगों को राहत मिली है।

लगभग एक माह पहले परिवार पहचान पत्रों में राशन कार्ड कटने की ग्रीवेंस लगाए जाने पर एलएमवी होने के मैसेज आने शुरू हो गए थे।

तब यह क्लीयर नहीं किया गया था कि एलएमवी के तहत आने वाले कौन-कौन वाहन रखने वालों के राशन कार्ड काटे जाएंगे।

अब पिछले सप्ताह क्रीड विभाग के उच्चाधिकारियों द्वारा ली गई वीडियो कॉन्फ्रेस में इस बात को स्पष्ट कर दिया गया है कि एलएमवी के तहत केवल चार पहिया वाहन रखने वालों के ही राशन कार्ड काटे जाएंगे।

वहीं सरकार की ओर से हाल ही में बिजली बिल 9 हजार से बढ़ाकर सालाना 12 हजार करने की घोषणा की थी लेकिन अब तक यह सिरे नहीं चढ़ सकी है।

परिवार पहचान पत्र में अब तक इससे संबंधित कोई गाइडलाइन नहीं है और न ही जिन 9 हजार बिल वाले लोगों के नाम राशन कार्डों से कटे, उनके नाम भी जुड़ने शुरू नहीं हो सके हैं।

क्रीड अधिकारियों की माने तो इस माह के अंत जाकर ही अपडेशन का काम पूरा होगा, तभी 12 हजार बिल वाली ऑप्शन आनी शुरू होने की उम्मीद है।

पिछले तीन दिन से परिवार पहचान पत्र का पोर्टल ठप पड़ रहा है। सर्वर पर कोई काम नहीं हो रहा है।

ऐसे में अपने काम कराने के लिए एडीसी कार्यालय स्थित क्रीड कर्मचारियों के पास लोग चक्कर काटने को मजबूर हैं।

कोई काम फिलहाल परिवार पहचान पत्र में नहीं हो रहा है। ऐसे में लोगों को दिक्कत आ रही है