समाधान शिविर में समस्या का समाधान होने पर लोग सरकार व जिला प्रशासन का जता रहे आभार

सिरसा, 08 जुलाई
 

सोमवार को पेंशन, कृषि, परिवार पहचान पत्र, राशन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र आदि 114 शिकायतें लेकर समाधान शिविर में पहुंचे नागरिक

समाधान शिविर में समस्या का समाधान होने पर लोग सरकार व जिला प्रशासन का जता रहे आभार
-सोमवार को पेंशन, कृषि, परिवार पहचान पत्र, राशन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र आदि 114 शिकायतें लेकर समाधान शिविर में पहुंचे नागरिक


सिरसा, 08 जुलाई।
नागरिकों की समस्याओं के समाधान के लिए आयोजित किए जा रहे समाधान शिविर समस्याओं के निदान में कारगर साबित हो रहे हैं। सोमवार को जिला मुख्यालय पर लघु सचिवालय में आयोजित शिविर के दौरान अतिरिक्त उपायुक्त डा. विवेक भारती ने आमजन की समस्याएं सुनी और अधिकारियों को तत्परता से निवारण के दिशा निर्देश दिए। शिविर में कुल 114 शिकायतें दर्ज हुई, जिनके त्वरित समाधान को लेकर अतिरिक्त उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने पुलिस विभाग से संबंधित समस्याएं सुनी।


अतिरिक्त उपायुक्त के समक्ष आमजन ने परिवार पहचान पत्र, प्रॉपर्टी आईडी, राशन कार्ड, बिजली, पेयजल, पुलिस से संबंधित तथा विभिन्न सामाजिक सुरक्षा पेंशनों आदि से संबंधित समस्याएं रखी, जिनमें से अधिकतर शिकायतों का मौके पर ही निवारण किया गया। अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि प्रत्येक कार्य दिवस पर जिला स्तर पर उपायुक्त कार्यालय में व उपमंडल स्तर पर एसडीएम कार्यालय में सुबह 9 से 11 बजे तक समाधान शिविर का आयोजन किया जाता है। अगर किसी नागरिक को सरकार की योजनाओं का लाभ लेने में व अन्य कोई समस्याएं आ रही हैं तो वे समाधान शिविरों में अपनी शिकायतों का त्वरित समाधान करवा सकते हैं।


जिला में आयोजित हो रहे समाधान शिविरों में त्वरित समाधान होने से खुश लोग हरियाणा सरकार व जिला प्रशासन की कार्य शैली की सराहना करते हुए सरकार व जिला प्रशासन का आभार जता रहे हैं। शिविर में लोगों को उनकी समस्याओं का तुरंत प्रभाव से समाधान मिल रहा है। इस अवसर पर सिरसा निवासी रामधन के परिवार पहचान पत्र में उनकी पत्नी की जन्मतिथि सही न होने की समस्या थी, जिसका मौके पर समाधान करवाया गया। इसके अलावा जिला के गांव जंडवाला जटान निवासी गुरजीत सिंह की परिवार पहचान पत्र में आय गलत होने से संबंधी समस्या थी जिसका मौके पर समाधान करवाया गया। उन्होंने कहा कि यह सरकार की बड़ी अच्छी मुहिम है और आज पहली बार समाधान शिविर में आते ही उनकी समस्या का निवारण हो गया। उन्होंने हरियाणा सरकार व जिला प्रशासन का आभार जताया। इस मौके पर डीएमसी सुरेंद्र बेनीवाल, एसडीएम राजेंद्र सिंह सहित संबंधित सभी अधिकारी मौजूद रहे।



सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से जिला में सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार विशेष प्रचार अभियान चलाया जा रहा है। विभागीय एवं सूचीबद्ध भजन पार्टियां जिला के ग्रामीण क्षेत्र में रोजाना पहुंच कर आमजन को केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूक कर रही है।


सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग हरियाणा के महानिदेशक मनदीप बराड़ के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे विशेष प्रचार अभियान के तहत विभागीय भजन पार्टी ने गांव बीरूवाला गुढा, रामपुरा बिश्नोइयां, राजपुरा, बढागुढा, ढाणी प्रताप सिंह, मोडियाखेड़ा, कोटली, अबूथगढ, केशुपुरा, रामगढ व गोरीवाला में पहुंचकर ग्रामीणों को भजन व गीतों के माध्यम से लोक गायन शैली में सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों की जानकारी देते हुए जागरूक किया। गौरतलब है कि विभाग द्वारा 31 जुलाई तक विशेष प्रचार अभियान चलाया जा रहा है।


विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि एक जुलाई से शुरू हुए इस प्रचार अभियान के तहत जिला के सभी गांवों व शहरी क्षेत्रों में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और परियोजनाओं की जानकारी लोगों हरियाणवी कल्चर के गीतों और भजनों के माध्यम से दी जा रही है।

इसके अलावा ग्रामीणों को पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण करने और नशे से दूर रहने का आह्वान भी किया जा रहा है। साथ ग्रामीणों से जिला मुख्यालय और उपमंडल स्तर पर समाधान शिविर का लाभ उठाने सहित अंत्योदय परिवारों के लिए चलाई जा रही हैप्पी कार्ड योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, मेरी फसल-मेरा ब्यौरा, पीएम किसान सम्मान निधी योजना, शहरी एवं ग्रामीण आवास सहित तमाम योजनाओं  के बारे में बताया जा रहा है। कलाकारों ने ग्रामीणों को बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह ने जनता की शिकायतों का त्वरित समाधान करने के लिए जिला स्तर और उपमंडल स्तर पर समाधान शिविरों का आयोजन शुरू करवाया है, जिसमें रोजाना प्रात: 9 से 11 बजे तक आम नागरिक प्रशासनिक अधिकारियों के समक्ष अपनी समस्याओं को रख सकते हैं।