पूरे अनुशासन व खेल गरिमा के अनुरूप खेलें खिलाड़ी: रविंद्र बलियाला
 

बोले, नशे से युवाओं को बचाने का खेल ही एकमात्र विकल्प
 
 
सिरसा। जिले के गांव कुतियाना में ग्राम पंचायत की ओर से कोस्को क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें अनुसूचित जाति जनजाति के चेयरमैन रविंद्र बलियाला मुख्यातिथि थे। उनके साथ कूलर एसोसिएशन के प्रधान शशिकांत रोहिल्ला भी विशिष्ट अतिथि थे। कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर प्रतियोगिता के आयोजकों की ओर से उनका भव्य स्वागत किया गया। मुख्यातिथि चेयरमैन बलियाला ने इस अवसर पर क्रिकेट खिलाडिय़ों को अपनी ओर से
शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे पूरे अनुशासन व खेल गरिमा के अनुरूप खेलें। उन्होंने कहा
कि वर्तमान में जिस प्रकार नशे ने अपना मकडज़ाल फैलाया हुआ है, उससे युवाओं को बचाने के लिए केवल खेल मुकाबले ही श्रेयस्कर उपाय है। चेयरमैन बलियाला ने आयोजकों की ओर से खिलाडिय़ों का मनोबल बढ़ाने के लिए इस आयोजन के लिए उनकी पीठ थपथपाई। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहरलाल की ओर से प्रदेश में खेल व खिलाडिय़ों के विकास के लिए जिस प्रकार की नीति लागू की गई है, वह देशभर में श्रेष्ठ है जिसके चलते हरियाणा के खिलाडिय़ों ने देश विदेश में नाम चमकाया है। इस अवसर पर चेयरमैन रविंद्र बलियाला व विशिष्ट अतिथि शशिकांत रोहिल्ला ने खिलाडिय़ों का परिचय लिया और दोनों टीमों के खिलाडिय़ों को आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम के दौरान आयोजकों की ओर से मुख्यातिथि रविंद्र बलियाला को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर गांव के सरपंच विनोद बांगड़वा, पूर्व सरपंच लाधुराम पूनिया, राहुल श्योराण, आइतान, सुरेश, भजनलाल, रवि, ओमपाल श्योराण, सुभाष, जगदीश, राधेराम बांगड़वा, पवन, राजेश व रामचंद्र श्योराण मौजूद थे।