मतदान के प्रति जागरूक करने की मुहिम में जुटी जनसंपर्क विभाग की भजन मंडली

Bhajan group of Public Relations Department engaged in the campaign to create awareness about voting
 
- भजन पार्टी कलाकारों ने गांव तेजाखेड़ा व चौटाला में ग्रामीणों का बताया मतदान का महत्व
 
सिरसा, 03 अप्रैल।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त आर के सिंह के मार्गदर्शन में विभाग द्वारा मतदान करने के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए विशेष प्रचार अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत विभिन्न प्रकार की रचनात्मक गतिविधियों के द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि चुनाव का पर्व, देश का गर्व थीम से ओतप्रोत गीतों द्वारा विभाग की टीम गांवों के सार्वजनिक स्थलों पर जाकर प्रचार कर रही है।
भजन मंडली कलाकारों ने गांव तेजाखेड़ा व चौटाला में ग्रामीणों को वोट का शत प्रतिशत प्रयोग करने बारे जागरूक किया। लोकसभा चुनाव में मतदान को लेकर जागरूक करने के लिए सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग की भजन मंडली टीमें क्षेत्र में सार्वजनिक स्थानों पर आमजन को वोट बनवाने के साथ ही वोट डालने के लिए प्रेरित कर रही है। भजन मंडली कलाकारों ने 'सै वोट का अधिकार, इस भारत देश म्हारे मै" आदि गीतों के द्वारा लोगों को जागरूक करने के कार्य में जुटी हुई हैं।