सामान्य अस्पताल सिरसा में हुई पर्स चोरी की घटना सुलझी,आरोपी काबू । 
 

 गिरफ्तार किए गए आरोपी की निशानदेही पर 11 हजार रूपए की राशि बरामद । 
 
 
सिरसा...जिला की थाना शहर सिरसा पुलिस ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए बीती 7 फरवरी को सामान्य अस्पताल सिरसा में पर्स से हुई 13 हजार रूपए की नगदी व जरूरी कागजात चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए आरोपी  युवक को काबू कर लिया है । इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए शहर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने बताया कि पकड़े गए युवक की पहचान अजय कुमार पुत्र राजकुमार निवासी रानियां रोड  थैहड़ मोहल्ला, सिरसा के रुप में हुई है । शहर थाना प्रभारी ने बताया कि शिकायतकर्ता सोहनलाल पुत्र मुकंद चंद निवासी चामल दवाई लेने के लिए सामान्य अस्पताल सिरसा में आया हुआ था । इसी दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसकी जेब से पर्स चोरी कर लिया । उन्होंने बताया कि सोहनलाल की शिकायत पर थाना शहर सिरसा में अज्ञात युवक के खिलाफ चोरी का अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई । शहर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने बताया कि शहर थाना की एक पुलिस टीम ने जांच के दौरान महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी अजय को बाईपास रानियां रोड सिरसा क्षेत्र से काबू कर लिया । उन्होंने बताया कि  पकड़े गए युवक से पूछताछ कर उसकी निशानदेही पर चोरीशुदा 11  हजार रूपए की राशि बरामद कर ली गई  है । थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए युवक से पूछताछ की जा रही है, और पूछताछ के दौरान अन्य अपराधिक वारदातों का खुलासा होने की संभावना से इंकार नही किया । शहर थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी को अदालत में पेश किया जाएगा ।