मैरिट होल्डर छात्रों के सम्मान में फूलकां गांव में निकाली रैली
 

Rally organized in Phoolkan village in honor of merit holder students
 

बेहतर परिणाम में ग्रामीणों का सहयोग रहा सराहनीय: प्रिंसीपल देवकीनंदन


सिरसा, 15 मई(हरभजन) : भिवानी बोर्ड द्वारा दसवीं कक्षा के घोषित परीक्षा परिणाम में मेरिट प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के सम्मान में बुधवार को फूलकां गांव में सम्मान रैली निकाली गई। यह रैली की अगुवाई करते हुए

सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों ने घर-घर तक शिक्षा की अलख जगाने का संदेश पहुंचाया।

इस रैली को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय फूलकां के प्रिंसीपल देवकीनंदन कौशिक ने रवाना किया और समस्त स्टाफ सदस्यों ने विद्यार्थियों के साथ कदमताल करते हुए ग्रामवासियों को शिक्षा के बारे में जागरूक किया।


प्रिंसीपल देवकीनंदन ने इस बारे में बताया कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित दसवीं कक्षा के परिणामों में स्कूल के 33 बच्चों ने परीक्षा दी थी, जिसमें सभी छात्रा उत्तीर्ण हुए हैं। खास बात यह है कि इनमें 9 बच्चों ने

मैरिट हासिल की है, जबकि 19 बच्चों ने प्रथम श्रेणी में कक्षा उत्तीर्ण की है। उन्होंने बताया कि बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों के सम्मान में रैली निकाली गई, ताकि ग्रामीणों को यह ज्ञात हो सके  कि सरकारी स्कूल भी अब

किसी मायने में कम नहीं हैं। वहीं अध्यापिका वंदना खटकड़ ने बताया कि इस बार स्कूल के दसवीं व 12 वीं कक्षा में बेटियों ने स्कूल टॉप किया है, जो गर्व का विषय है। उन्होंने ग्रामीणों से आह्वान किया कि गांववासी अपनी

बेटियों को स्कूल अवश्य भेजें, ताकि वे पढ़-लिखकर शिक्षित समाज का अंग बन सकें।


उधर रैली सुबह 9 बजे स्कूल से चलकर पूरे गांव में घूमती हुई करीब 11 बजे समाप्त हुई। रैली के दौरान घर-घर में पम्फलेट बांटे गए जिनमें मैरिट होल्डर विद्यार्थियों की फोटो सहित पूरी जानकारी दी गई थी। इससे पहले मैरिट

में आने वाले बच्चों को फूल मालाएं पहनाकर सम्मानित किया गया।


**वर्जन**


स्कूल में इस बार दसवीं व 12 वीं कक्षा का रिजल्ट बहुत ही शानदार रहा है, इसके लिए पूरा स्कूल स्टाफ बधाई का पात्र है। सम्मान रैली के द्वारा स्कूल ने बच्चों का हौंसला बढ़ाया जिसका भविष्य में और सकारात्मक रूझान

देखने को मिलेगा।


- मीत सेरडिय़ा, पंच ग्राम पंचायत फूलकां।  


फोटो कैप्शन::: 15एस.ए.एस.1 व 2


विद्यार्थियों को सम्मानित करते हुए प्रिंसीपल देवकीनंदन कौशिक व स्कूल स्टाफ एवं रैली निकालते स्कूली बच्चे।