थाना सदर डबवाली पुलिस द्वारा मादक पदार्थ अधिनियम के मामले में असल तस्कर को किया गिरफतार
 

Police station Sadar Dabwali arrested the real smuggler in the Narcotics Act case.
 
 

डबवाली अप्रैल 04 पुलिस अधीक्षक डबवाली के निर्देशानुसार तथा उप पुलिस मुख्यालय श्री किशोरी लाल के कुशल नेतृत्व मे नशा तसकरो के खिलाफ विशेष अभियान  के तहत कार्यवाही करते हुए सदर पुलिस द्वारा मादक पदार्थ अधिनियम के मामले में असल तस्कर को गिरफतार करने में सफलता हासिल की है । गिरफतार किये गये आरोपी की पहचान मनोहर सिंह पुत्र शिव सिंह वासी आखली थाना मनहारगढ मध्य प्रदेश के रुप में हुई है ।           

इस सम्बन्ध में विस्तारपुर्वक प्रभारी थाना सदर डबवाली इंस्पैक्टर प्रताप सिंह ने बताया कि दिनाकं 30.03.2024 को एचएसएनसीबी ने एक आरोपी से 6 किलो डोडा चुरा पोस्त पकड़कर आरोपी को बन्द जेल करवाया गया था । पकड़े गये आरोपी द्वारा आरोपी मनोहर सिंह उक्त से डोडा चुरा पोस्त खरीद किया गया था । आरोपी को अदालत में पेश किया जायेगा ।