थाना सदर डबवाली पुलिस तेजधार हथियार से हमला करने व जान से मारने की धमकी देने के मामले में तीन आरोपीयों को किया गिरफतारः आरोपीयों के कब्जा से वारदात में प्रयोग किये गये हथियार बरामद
डबवाली मार्च 27 पुलिस अधीक्षक डबवाली के दिशा निर्देशानुसार तथा उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री किशोरी लाल के कुशल नेतृत्व में वांछित भगौड़ो के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए थाना सदर डबवाली की पुलिस ने तेजधार हथियार से हमला करने व जान से मारने की धमकी देने के मामले में तीन आरोपीयों को गिरफतार करने में कामयाबी हासिल की है । गिरफतार किये गये आरोपीयों के कब्जा से वारदात में प्रयोग किये गये आलाजरब बरामद किये गये ।
इस सम्बन्ध में विस्तारपुर्वक प्रबन्धक अफसर थाना सदर डबवाली नि. प्रताप सिंह ने बताया कि दिनाकं 25.02.2024 को शिवराज सिंह पुत्र हरगोविन्द सिंह गोविन्द सिंह वासी गांव नीलावाली के ब्यान पर उसके खेत में पानी लगाते समय नामजद लोगों द्वारा तेजधार हथियार से हमला करने पर मामला दर्ज किया गया था । मामले की जांच के दौरान तीन आरोपीयों को गिरफतार किया गया है । आरोपीयो की पहचान बलविन्द्र सिंह पुत्र हरदम सिंह ,हरप्रीत सिंह पुत्र बलविन्द्र सिंह व नवदीप सिंह पुत्र बलदेव सिंह वासीयान निलीयावाली के रुप में हुई है । आरोपीयो को पेश अदालत किया जायेगा ।