हाथरस कांड के बाद पहली बार मीडिया के सामने आया 'साकार हरि' सूरजपाल,बाबा ने जो कहा उससे सभी हैरान रह गये

 

हाथरस सत्संग भगदड़: हाथरस में 121 लोगों की मौत के बाद से फरार चल रहे सूरज पाल उर्फ ​​भोले बाबा उर्फ ​​नारायण साकार विश्व हरि ने मीडिया के सामने अपना पहला बयान दिया है. मंगलवार को हाथरस में हुई भगदड़ में कम से कम 121 लोग मारे गए थे. पुलिस ने प्रवचनकर्ता बाबा सूरजपाल के सेवादारों और सत्संग के आयोजकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। छह लोगों की हो चुकी है गिरफ्तारी अब तक फरार मुख्य आरोपित देवप्रकाश मधुकर को शुक्रवार की शाम गिरफ्तार कर लिया गया.