Sirsa Breaking News : थाना रोड़ी पुलिस ने 10 बोतल देशी शराब के साथ एक व्यक्ति को किया काबू
डबवाली जनवरी, 14 पुलिस अधीक्षक श्री सुमेर सिंह के दिशा-निर्देशानुसार तथा उप पुलिस अधीक्षक श्री गुरदयाल सिंह के कुशल नेतृत्व मे नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए पुलिस जिला डबवाली के थाना रोड़ी पुलिस द्वारा रोड़ी से एक व्यकित को 10 बोतल शराब देशी के साथ काबू करने में सफलता हासिल की है ।
इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए प्रबन्धक अफसर थाना रोड़ी उप नि.रामचन्द्र ने बताया कि कि पकड़े गए युवक की पहचान जगसीर सिंह पुत्र बिन्द्र सिंह वासी रोड़ी के रूप मे हुई । उन्होने बताया कि सहायक सब इन्सपैक्टर बलवन्त सिंह अपनी पुलिस टीम के साथ गस्त पड़ताल अपराध रोड़ी मौजुद थे कि साथी कर्मचारीयों की सहायता से एक व्यकित की तालाशी ली तो उसके कब्जा से 10 बौतल शराब देशी मार्का माल्टा मस्ती बरामद हुई । आरोपी के खिलाफ थाना रोड़ी में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके कार्यवाही अमल में लाई गई है ।