भूटान में सिरसा के युगल दंपति को मिला अंतरराष्ट्रीय मानस हिंदी-सेवी सम्मान
भूटान में सिरसा के युगल दंपति को मिला अंतरराष्ट्रीय मानस हिंदी-सेवी सम्मान
सिरसा। हरियाणा साहित्य अकादमी से श्रेष्ठ महिला रचनाकार सम्मान तथा पंडित माधव प्रसाद मिश्र सम्मान प्राप्त तथा हिंदी साहित्य की विविध विधाओं में 55 पुस्तकों की रचयिता डा. शील कौशिक को उनके हिंदी साहित्य में अवदान के लिए पूर्वोत्तर हिंदी अकादमी शिलांग द्वारा आयोजित पांच दिवसीय भारत-भूटान साहित्यकार सम्मेलन में अंतरराष्ट्रीय मानस हिंदी-सेवी सम्मान-2024 से विभूषित किया गया।
युगल दंपति ने भूटान में फुंटशोलिंग, थिम्पू तथा पारो आदि स्थानों पर जीवन में साहित्य एवं संस्कृति का महत्व विषय की संगोष्ठी में भाग लेने के साथ अलग-अलग सत्रों में काव्य-पाठ तथा लघुकथा-पाठ भी किया। सिरसा के इस युगल साहित्यकार दम्पति डा. शील कौशिक एवं डा. मेजर शक्तिराज की इस उपलब्धि को सिरसा जनपद की शान बताते हुए स्थानीय साहित्यकारों एवं गणमान्य नागरिकों ने हर्ष व्यक्त किया है।