सिरसा पुलिस की बड़ी कामयाबी,अंतर जिला बाईक चोर  गिरोह का पर्दाफाश

 
चार युवकों को काबू कर, चोरीशुदा लाखों रुपए के 25 मोटरसाइकिल बरामद किए

सिरसा पुलिस की बड़ी कामयाबी,अंतर जिला बाईक चोर  गिरोह का पर्दाफाश । 


 चार युवकों को काबू कर, चोरीशुदा लाखों रुपए के 25 मोटरसाइकिल बरामद किए । 

सिरसा......पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण द्वारा गठित स्पैशल स्टाफ, सिरसा की पुलिस टीम ने महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए एक अंतर जिला बाईक चोर गिरोह का पर्दाफाश कर गिरोह के मुख्य सरगना सहित चार युवकों को काबू करने में बड़ी सफलता हासिल की है ।

इस संबंध में जानकारी देते हुए सिरसा के पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान संदीप कुमार पुत्र दलबीर सिंह निवासी वार्ड़ नंबर 11 उकलाना जिला हिसार,संजय पुत्र चंद्रभान,जसवंत पुत्र रामचंद्र तथा सोनू पुत्र मुंशी राम निवासी गांव कोटली जिला सिरसा के रुप में हुई है ।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है । उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान बाईक व अन्य चोरी की वारदातों के बारे में खुलासा होने की संभावना से इंकार नही किया जा सकता । उन्होंने बताया कि इस गिरोह का सरगना उकलाना निवासी संदीप कुमार है जोकि अन्य आरोपियों का रिश्तेदार बताया जा रहा है । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस जांच में सामने आया है कि चोरीशुदा सभी मोटरसाइकिल शहर सिरसा व उसके आस-पास क्षेत्रों से पिछले करीब 6 माह के दौरान  चुराए गए थे ।

उन्होंने बताया कि बरामद किए गए मोटरसाइकिलों में से 21 मोटरसाइकिल शहर सिरसा व आस-पास के क्षेत्रों से जबकि चार मोटरसाइकिल फतेहाबाद व हिसार क्षेत्र से चुराए थे । उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए सभी युवक नशा करने के आदि है,और नशे की पूर्ति के लिए बाईक चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था । पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि शहर सिरसा व आस-पास के क्षेत्रों में हुई बाईक चोरी की वारदातों को सुलझाने के लिए स्पैशल स्टाफ टीम के प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया था ।

उन्होंने बाताय कि जांच के दौरान पुलिस टीम ने महत्वपूर्ण सुराग जुटा कर गिरोह के चार सदस्यों को शहर सिरसा के हुडडा सैक्टर से चोरीशुदा मोटरसाइकिल के साथ काबू किए है । उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवकों को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान बाईक चोरी की अन्य वारदातों व गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में पूछताछ की जाएगी ।