अब तक जिला में 2330.20 मीट्रिक टन सरसों की हुई खरीद :- उपायुक्त अजय कुमार

- किसान फसल को सुखाकर व साफ करके मंडियों में लाये
 
 
- खरीद सीजन के सुचारू संचालन के लिए मंडियों में उच्चाधिकारी तैनात
 
रोहतक, 2 अप्रैल : उपायुक्त अजय कुमार ने बताया कि जिला में रबी खरीद सीजन के दृष्टिगत सभी मंडियों व खरीद केंद्रों में सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई है। जिला में गत सोमवार तक 2330.20 मीट्रिक टन सरसों की खरीद की गई है। खरीद सीजन के सुचारू संचालन के लिए जिला प्रशासन के उच्चाधिकारियों की तैनाती भी की गई है।  
अजय कुमार ने बताया कि गत सोमवार तक जिला की कलानौर, महम, रोहतक व सांपला मंडियों में 2330.20 मीट्रिक टन सरसों की खरीद की गई है। सरसों की खरीद हैफेड द्वारा की गई है। कुल खरीद में से कलानौर मंडी में 38.02 मीट्रिक टन, महम मंडी में 1137 मीट्रिक टन, रोहतक मंडी में 43.60 मीट्रिक टन तथा सांपला मंडी में 1111.58 मीट्रिक टन सरसों की खरीद की गई है। उन्होंने किसानों का आह्वान किया है कि वे अपनी फसल को सुखाकर एवं साफ करके ही मंडियों में बिक्री के लिए लाये ताकि फसल बिक्री में कोई असुविधा न हो।