एस सी मोर्चा के प्रदेश महामंत्री मक्खन सिंह ख्योंवाली ने प्रो. गणेशीलाल से लिया आशीर्वाद
 

State General Secretary of SC Morcha, Makhan Singh Khyonwali, Prof. Took blessings from Ganeshilal
 
 
सिरसा। एस सी मोर्चा के नवनियुक्त प्रदेश महांत्री मक्खन सिंह ख्योंवाली ओडिशा के पूर्व राज्यपाल प्रो. गणेशीलाल से उनके आवास पर जाकर आशीर्वाद लिया। ख्योंवाली ने अपनी नियुक्ति पर आभार जताते हुए कहा कि मुझ जैसे छोटे कार्यकर्ता को इतनी बड़ी जिम्मेवारी मिलना बड़ी बात है। उन्होंने कहा कि प्रो. गणेशीलाल के मार्गदर्शन में उन्होंने अपनी राजनीतिक पारी शुरू की थी और आज उनके मार्गदर्शन में ही वे इस मुकाम तक पहुंचें हंै। इस मौके पर प्रो. गणेशीलाल ने अपना आशीर्वाद देते हुए कहा कि जिस ईमानदारी व नियती से मक्खन सिंह ख्योंवाली ने पार्टी के प्रति समर्पित भाव से काम किया, ये उसी का परिणाम है। पूर्व राज्यपाल ने कहा कि ईमानदारी व नियती से काम करने का फल मिलने में बेशक देरी हो सकती है, लेकिन जब मिलता है तो सबकुछ भुला देता है। उन्होंने मक्खन सिंह को इसी प्रकार पार्टी के प्रति तन्मयता से काम करने के लिए प्रेरित किया