रूपावास स्कूल के विद्यार्थियों को एक्सीलेंस अवॉर्ड इन केमिस्ट्री से किया सम्मानित
 

Students of Rupawas School honored with Excellence Award in Chemistry
 
 
सिरसा। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रुपावास में केमिस्ट्री विषय में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कक्षा 11वीं व 12वीं विज्ञान संकाय के विद्यार्थियों को ष्एक्सीलेंस अवॉर्ड इन केमिस्ट्री के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार डा. कृष्ण ढाका, प्रवक्ता रसायन विज्ञान, 11वीं व 12वीं विज्ञान संकाय के उन विद्यार्थियों को देते हैं, जो स्कूल स्तर पर पूरे साल के दौरान आयोजित केमिस्ट्री टेस्ट सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करते हैं। प्रथम पुरस्कार के लिए 1000 रुपये की राशि नगद ईनाम व मोमेंटो तथा द्वितीय पुरस्कार 500 रुपये नगद व तृतीय पुरस्कार 250 रुपये नगद राशि ईनाम के रूप में दिया जाता हैं। डा. कृष्ण ढाका ने बताया कि इस प्रकार की विषय आधारित टेस्ट सीरीज प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों में विषय के प्रति रुचि पैदा होती है तथा कंपीटीशन की भावना बढ़ती है और विद्यार्थियों को वार्षिक परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने में भी मदद मिलती है। सत्र 2023-24 में इस पुरस्कार के विजेता, कक्षा 11वीं साइंस में सचिन पुत्र बीरबल प्रथम, कल्पना पुत्री इन्द्रपाल द्वितीय तथा विनीत पुत्र रमेश कुमार तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा 12वीं साइंस में रजनीश पुत्र रुपराम प्रथम, प्रवीन कुमार पुत्र उग्रसेन द्वितीय तथा मोहित पुत्र जगदीश तृतीय स्थान पर रहे। विद्यालय के प्रधानाचार्य रघुबीर शर्मा ने विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित किए तथा कक्षा दसवीं के विद्यार्थियों को विज्ञान संकाय (मेडिकल व नॉन मेडिकल) में दाखिला लेने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर डाईट डिंग से प्रवक्ता दलिप सिंह गोदारा भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर विद्यालय प्रवक्ता डा. धर्मवीर भाटिया, विशाल बागड़ी, प्रवीण मंडल, पंकज शर्मा, कृष्ण लाल, कृष्ण सैनी, रवींद्र कुमार, पाली राम, पवन कुमार, वासुदेव, भूप सिंह ज्याणी, अभे सिंह, शारदा देवीय, अध्यापक बलवंत सिंह, विकास शर्मा, नीरज सुखीजा, एबीआरसी रिम्पल अरोड़ा, दीपक मैहता, अतुल चौहान, वीरपाल कौर, विकास बैनिवाल, जितेन्द्र व अन्य स्टाफ  सदस्य भी मौजूद रहे।