कविता पाठ में विद्यार्थियों ने दिखाई प्रतिभा
 

Students showed talent in poetry recitation
 

रविंद्र नाथ टैगोर की जयंती पर विकास हाई स्कूल में कार्यक्रम आयोजित


सिरसा।

स्थानीय विकास हाई स्कूल में राष्ट्रीय गान के रचयिता रविंद्र नाथ टैगोर की जयंति के अवसर पर कविता पाठ का आयोजन किया गया।

कविता पाठ में विद्यालय के सभी चार हाऊस ऋग्वेद, सामवेद, अथर्ववेद व यजुर्वेद हाऊस के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।

विद्यार्थियों ने विभिन्न चित्रों व पेंटिंग्स के साथ कविताओं को जीवंत किया।'

रविंद्र नाथ टैगोर, पूरन मुदगल व हरभजन सिंह रेणु की कविताओं का पाठ विद्यार्थियों ने किया''

। इस प्रतियोगिता में दसवीं से हिमानी, 9वीं से केशव, कक्षा 8वीं से नंदिनी, कक्षा सात से नव्या, कक्षा 6 से चारू, कक्षा 5 से समायरा, कक्षा 4 से अदिति, कक्षा तीन से'''

लीना व सिया, कक्षा दूसरी में पीहू व प्रथम में समायरा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर विद्यालय की प्राचार्या सीमा वत्स ने कहा कि

रविंद्र नाथ टैगोर ने न केवल भारत का राष्ट्रगान लिखा, बल्कि बांगलादेश व श्रीलंका का राष्ट्रगान भी लिखा।

तीन देशों का राष्ट्रगान लिखने वाले वे विश्व के एकमात्र कवि थे। 1913 में गीतांजली के लिए उन्हें पहला भारतीय नोबेल पुरस्कार विजेता होने का भी गौरव प्राप्त है।

उन्होंने प्रतिभागियों के प्रयासों की सराहना की एवं विजेताओं को बधाई दी। कार्यक्रम में निर्णायक मंडल की भूमिका विशाल वत्स व ज्योति सेतिया ने निभाई।